25 से 28 फरवरी तक होगा छत्तीसगढ़ में ओपन गोल्फ चैंपियनशिप, पुरस्कार में मिलेगा 1 करोड़
रायपुर। देश की राजधानी नई दिल्ली के गोल्फ क्लब में आयोजित प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में 25 से 28 फरवरी तक किया जाएगा जिसमें पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए होगी। संवाददाता सम्मेलन में पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव, इंडोरोमा के कार्यकारी निदेशक विशाल लोहीया, विक्टोरियस च्वाइस के मालिक राहुल मेहता एवं कैलेंस के अमित गोविल उपस्थित थे।
साव ने बताया कि प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया 2025 के सीजन की शुरुआत 11 फरवरी को कोलकाता के टॉलीगंज क्लब में प्लेयर्स चैंपियनशिप के साथ होगी। अगले सप्ताह यह आयोजन अहमदाबाद में होगा और उसके बाद तीसरा आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक नया रायपुर में होगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले प्रोफेशनल गोल्फ इवेंट के आयोजन में पीजीटीआई के साथ जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। इस उद्घाटन चैंपियनशिप से छत्तीसगढ़ को एक आकर्षक गोल्फ खेल के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में गोल्फ के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा।