ChhattisgarhCrimeRegion
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार
रायपुर। शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी उन्हे कोर्ट में पेश कर रही है। ईडी अधिकारियों की टीम ने लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ लेनदेन के सबूत एकत्र किए गए थे और लगातार पूछताछ के बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ईडी पिछले दो सप्ताह से लखमा से पूछताछ कर रही थी। यह मामला 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है।