दिल्ली I पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। केजरीवाल पर खालिस्तानी हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के साथ जानकारी साझा की है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करेंगे। वह महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे। केजरीवाल, नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगे। वह सुबह 10 बजे वाल्मीकि मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह हनुमान मंदिर जाएंगे।