एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करने वाले चार गिरफ्तार
बिलासपुर। कार से घूम-घूमकर शहर के महाराणा प्रताप चौक, बापजी पार्क और राजकिशोर नगर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में सफेद और नीले रंग की पट्टी चिपका चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने ग्राहक की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 30,000 रुपये नगद, एक स्विफ्ट कार और चोरी में इस्तेमाल की गई सामग्री को जप्त कर लिया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब ग्राहक पैसे निकालने आता, तो नोट शटर बॉक्स में पट्टी तक आकर फंस जाते थे। ग्राहक पैसे बाहर न आने पर लौट जाता, जिसके बाद आरोपी मौके पर जाकर पट्टी हटाकर रकम निकाल लेते थे। 11 जनवरी को बाबजी पार्क स्थित एसबीआई एटीएम में एक ग्राहक आशीष पंकज ने 9500 रुपये निकालने का प्रयास किया। पैसे बाहर न आने पर उसने देखा कि शटर बॉक्स पर पट्टी लगी हुई है। उसने तुरंत डायल 112 और एटीएम के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देशन में एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां और उनकी गाड़ी का नंबर स्पष्ट हुआ। इसके आधार पर टीम ने ईमलीपारा के पुराने बस स्टैंड से निलेश चंद्रवंशी (31), वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (38), महेंद्र कुमार पटेल उर्फ रितेश (28), और योगेश पटेल (22) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 30,000 नकद, तीन पट्टियां और घटना में इस्तेमाल स्वीफ्ट डिजायर कार (नंबर सीजी 06 जीजेड 5129) को बरामद किया। आरोपियों ने महाराणा प्रताप चौक, बापजी पार्क और राजकिशोर नगर के एटीएम से 10,000, 9,500, और 5,500 चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।