मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं गलत कर रहा हूं लिख 12वीं के छात्र ने लगा ली फांसी
बिलासपुर। मस्तूरी के पेंड्री स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव से लौटकर 12वीं कक्षा के छात्र वैभव साहू ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां को मैसेज में लिखा, ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं गलत कर रहा हूं।’ घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के एएसआई गजेंद्र शर्मा ने बताया कि जांजगीर-नवागढ़ के अमोरा निवासी वैभव साहू (18) मस्तूरी के पेंड्री स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह पिछले एक माह से टिकरापारा में दीपक गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहा था।11 जनवरी को स्कूल का वार्षिक उत्सव था। वैभव के माता-पिता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने गांव से स्कूल पहुंचे थे। रात 9:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वैभव अपने कमरे लौट आया, जबकि उसके माता-पिता गांव वापस चले गए।
रूम में लौटने के बाद वैभव ने अपनी मां को एक संदेश भेजा। जब माता-पिता ने उसे फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। अगले दिन सुबह भी जब फोन नहीं उठा, तो मां ने बिलासपुर में रहने वाले अपने भाई को वैभव की खबर लेने के लिए कहा।मामा की अनुपस्थिति में उनके एक मित्र को कमरे में भेजा गया। खिड$की से देखने पर वैभव का शव फंदे पर लटका मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वैभव की एक लड$की से नियमित बातचीत होती थी। मोबाइल जब्त कर लिया गया है और इसके जरिए जांच की जा रही है।