ChhattisgarhCrimeRegion
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या दी जान
जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम आसना में बीती रात एक युवक सुधीर कश्यप ने अपने घर में स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिह ने बताया कि आसना निवासी सुधीर कश्यप उम्र 26 वर्ष रोजाना की तरह अपने काम में गया हुआ था, जहां से शाम को वापस अपने घर आने के बाद परिजनों के साथ खाना खाकर सोने के लिए चला गया। सुबह परिजनों ने उसे पेड़ में लटका हुआ देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है ।