ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous
दिवा ऑफ छत्तीसगढ़ में विनर बनाने के लिए शिखा साहू ने मांगे थे लाखो रुपए, प्रतियोगी ने लगाए आरोप
एस एस फाउंडेशन की संचालिका शिखा साहू पर लाखो रुपये मांगने का आरोप लगा है। दरअसल दीक्षा नंदनवार राजपूत ने आरोप लगाया है कि उनसे यह डिमांड की थी। फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष यह इवेंट किया जाता है। दीक्षा को मिसेस दिवा ऑफ़ छत्तीसगढ़ चुना गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी से एक एक हज़ार रुपए एंट्री फ़ीस ली गई और उसके बाद पंद्रह हज़ार रुपये अलग से लिए गए। हालांकि शिखा साहू ने इन सभी बातों का खंडन किया है।