ChhattisgarhMiscellaneousNational
गृहमंत्री जी छत्तीसगढ़ में भी है बुलडोजर की आवश्यकता
संपादक राहुल चौबे की कलम से
छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई की जरूरत आन पड़ी है। चूँकि छत्तीसगढ़ को शांति और खुशहाली का प्रदेश माना जाता रहा है, फिर यहाँ खुलेआम गौकशी होना समझ से परे है।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही लाखो हिन्दुओ में ख़ुशी का माहौल था। लेकिन गृहमंत्री जी राजधानी में गौकशी समझ से परे है? आख़िरकार आपकी आईबी कहाँ गई? पूरा पुलिस प्रशासन आपके पास है बावजूद इसके राजधानी में गौकशी संभव कैसे है?