बीजापुर में बड़ी नक्सली वारदात, 9 शहीद
बीजापुर । बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर ग्राम अम्बेली के पास जवानों को लेकर जा रहे एक स्कार्पियो (सीजी 17 केडब्लयू 7937) को नक्सलियों ने सोमवार को दोपहर लगभग 2.15 बजे आईईडी विस्फोट कर निशाना बनाया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान बलिदान एवं एक वाहन का ड्राइवर की मौत हो गई। गंभीर रुप से दो जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान सोमवार को वापस लौट रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर इस वारदात को अंजाम दिया। विदित हो कि नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक स्कार्पियो में सवार हो गए थे। इस वाहन को उड़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बारूद का प्रयोग किया गया था, धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के कुछ हिस्से 30 फीट दूर तक बिखर गये, वहीं एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर भी वाहन के कलपुर्जे लटके मिले। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के बाद जवानों पर एके 47 से ताबड़तोड़ फाईरिग भी किया है, जिसके खोखे भी बरामद किए गये हैं।