चाय की दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 5 की दर्दनाक मौत
तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकान में जा घुसा, जिसकी चपेट में आने से महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले साल कुल 4 लाख 61 हजार 312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं।
इन हादसों में मरने वालों की संख्या 1 लाख 68 हजार 491 हो गई है और करीब 4.45 लाख लोग घायल भी हुए थे। भारत में दुर्घटनाओं की संख्या 2021 की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत बढ़ गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 9.4 प्रतिशत बढ़ गई है।भारतीय सड़कों पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई है। 2022 में हुई लगभग 75 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण यही है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के पीछे गलत दिशा में ड्राइविंग भी सबसे बड़े कारणों में से एक है, जिसका योगदान लगभग छह प्रतिशत है। नशे में गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल दो अन्य बड़े कारण हैं, जो भारत में चार प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में हिस्सेदार हैं।