ChhattisgarhCrimeRegion

इंद्रावती नदी सातधार में डूबे नाबालिग का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

Share


दंतेवाड़ा। बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी के सातधार में गुरूवार को डूबे नाबालिग यश कुमार साहू 13 वर्ष निवासी धमतरी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आज जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो दंतेवाड़ा की टीम के साथ मिलकर खोजबीन में जुटी हुई है। एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि तलाश जारी है, गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग यश कुमार साहू गुरुवार 26 दिसंबर की सुबह दोस्तों के साथ करीब 7 बजे धमतरी से बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को इन्होंने स्वयं खोलकर जल प्रपात की तरफ चले गए थे। जहां सभी नहाने के लिए पानी मे उतरे, जिसके बाद नाबालिग एका-एक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिसके बाद उसके साथ आए लोग पास में ही स्थित सीआरपीएफ 195 बटालियन के कैंप पहुंचकर डूबने की जानकारी दी गई। सूचन पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गुरुवार को दिनभर उसकी खोजबीन करती रही। पिछले लगभग 30 घंटे से खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने से शुक्रवार को जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जिस जगह हादसा हुआ है, अब उस जगह किसी और को जाने नहीं दिया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button