ChhattisgarhCrimeRegion

आवासीय स्कूल के प्रभारी अधीक्षकों को हटाकर उनकी वेतन वृद्धि रोकी व अन्य शिक्षकों को जारी हुआ नोटिस

Share


बीजापुर। जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बालक आवासीय स्कूल चिन्नाकोड़ेपाल एवं बालक आवासीय स्कूल दुगाईगुड़ा में अव्यवस्था व बच्चों के अनुपस्थित पाये जाने के चलते प्रभारी अधीक्षकों को हटा कर उनकी वेतन वृद्धि रोक लगाई है, साथ ही अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी एलएल. धनेलिया ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बीजापुर ब्लाक के चिन्नाकोडेपाल स्थित बालक आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने संस्था में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 48 छात्रों के अनुपस्थित पाये जाने के कारण प्रभारी अधीक्षक अमित कोरसा, शिक्षक एलबी को नोटिस जारी किया है। वहीं उसूर ब्लाक के दुगाईगुडा में स्थित बालक आवासीय स्कूल के निरीक्षण में भी अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 18 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण वहां के प्रभारी अधीक्षक ककेम मारैया एवं सहायक शिक्षक एलबी की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए दोनों प्रभारी अधीक्षकों को पद से हटाये जाने की कार्यवाही की है। वहीं प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम शाला चिन्नाकवाली एवं सीमा कुडिय़म प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकवाली, कु. कमल रंजीता प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चिन्नाकोड़ेपाल, रामचन्द्र साहनी प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चेरामंगी, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, संजय पुनेम प्रधान अध्यापक व प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, श्रीमती कनका एंजा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकोड़ेपाल को संस्था में अव्यवस्था पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button