ChhattisgarhRegionSports

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी-2024 का शरताज बना सिका, एनआईटी रायपुर को दी शिकस्त

Share


भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में, डायरेक्ट इंचार्ज ट्रॉफी-2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 23 दिसम्बर 2024 को किया गया। समारोह का आयोजन सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में संध्याकाल 07:00 बजे किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरण किया। सिका एवं एनआईटी रायपुर के बीच खेले गये रोमांचक फ़ाइनल मैच में सिका की टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की।
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) श्री राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (सीएफपी) श्री एस के गजभिए उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री दासगुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई दी और उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने सारगर्भित तरीके से कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का सम्मान है, बल्कि यह सभी को प्रेरित करने का एक प्रयास है। साथ ही सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर, उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री एस आर जाखड़, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष (ओए-बीएसपी) श्री अंकुर मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2024 के सेमी फाइनल में सीआईसीए ने आईआईएमएम पर 42 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई तथा दूसरे सेमी फाइनल के रोमांच अंतिम बॉल तक बना रहा और इस मैच में एनआईटी रायपुर ने आंध्रा यूनिवर्सिटी पर 05 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए। जिसमें ग्राउंड स्टाफ और अंपायर – 13, पार्टिसिपेटिंग टीम्स – 17, सपोर्टिंग एजेंसी – 3, को-ऑर्डिनेटर्स – 27, रनर अप टीम प्लेयर्स – 16, विजेता टीम प्लेयर्स – 16, रनर अप टीम ट्रॉफी, विनर टीम ट्रॉफी शामिल है। साथ ही मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बेटर और बेस्ट फील्डर गोवर्धन रात्रे तथा बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज कपिल नायडू को चुना गया।
इस महती प्रतियोगिता को सफल बनाने में एससी एंड सीए से श्री सहीराम जाखड़ व उनकी टीम एवं आफिसर्स एसोसिएशन से सचिव श्री संजय तिवारी एवं समन्वयक श्री डीपीएस बरार सहित सभी पदाधिकारियों एवं जोनल प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
इस डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में एनआईटी रायपुर एवं सीआईसीए की टीमें आमने-सामने थी। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि विगत 04 वर्षों से डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री बंछोर ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने लोगों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के जुड़ाव हेतु एलुमनी क्रिकेट का एक मंच प्रदान करने का प्रयास किया है। यह सिर्फ दो टीमों के बीच में प्रतियोगिता न होकर संबंधित शैक्षणिक प्रतिष्ठानों से जुड़े सभी लोगों के परस्पर सम्पर्क का महत्वपूर्ण माध्यम बनकर उभरा है।
प्रारंभ मे श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक (एल एंड ए/ राजभाषा) श्री जिनेद्र मानिकपुरी समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री परविंदर सिंह ने दिया। इस आयोजन के संदर्भ में आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2024 में 17 शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के एलुमनी टीमों के कुल 272 खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट में भाग लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button