कुएं में डूबने से 6 साल के जुड़वा भाईयों की मौत
धमतरी। कुरूद ब्लॉक के कोकड़ी-खैरा गांव में 6 साल के 2 जुड़वा भाइयों की 50 से 70 फीट कुएं में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की देर दोनों भाईयों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।
जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन लाल अपने घर के पास खेल रहे थे और उन्हें आखिरी बार रंगमंच के करीब देखा गया था। पास में पुराना खंडहरनुमा घर है और इसी घर के करीब कुआं है जिसकी गहराई करीब 50 से 70 फीट है। बच्चे काफी देर तक नहीं मिले, तो कुएं की खोज शुरू हुई और सोमवार और मंगलवार की देर रात कुएं से दोनों बच्चों का शव निकाला गया। दोनों पहली कक्षा में पढ़ते थे। कुरूद थाना प्रभारी अरूण साहू ने बताया कि कोकड़ी के कोटवार से सूचना मिली कि गांव में जुड़वा भाइयों का शव कुएं में देखा गया, पुलिस वहां तत्काल पहुंची और दोनों का शव बाहर निकलवाकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है और गमगीन माहौल में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित रंगमंच के पास बाल खेल रहे थे। बॉल खंडहर नुमा घर के सामने बने कुएं में गिर गया। आशंका है कि दोनों भाई कुएं में गिरे और मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।