ChhattisgarhCrimeRegion

धर्मांतरण कराने का प्रयास करने वाले दो पुरुष और चार महिला गए जेल

Share


जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण के दुकानों में जाकर धर्मांतरण कराने का प्रयास करने के आरोप में शिवरीनारायण पुलिस ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना के रहने वाले दो पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ईसाई धर्म से संबंधित पर्चे और पुस्तकें बरामद की गई।
शनिवार को शिवरीनारायण निवासी बुद्धेश्वर केशरवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी दोपहर करीब 12:15 बजे कुछ महिलाएं और पुरुष उनकी दुकान पर आए। उन्होंने एक पुस्तक दी, जिसका शीर्षक था “उपहार जो सब कुछ बदल देता है।” महिलाओं ने पुस्तक देते हुए कहा, “यह हमारे प्रभु यीशु मसीह का उपहार है। आप ईसाई धर्म को अपना लें। प्रभु यीशु मसीह सबसे अधिक शक्तिशाली हैं और दैवीय शक्ति से परिपूर्ण हैं।” इस दौरान हिंदू धर्म और उसके देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक बातें कही गईं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय साहू (33), कृष्णा साहू (33), गायत्री साहू (28), पुनीबाई साहू (35), सुशीला साहू (35) और गिरजा साहू (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के उपरांत सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button