ChhattisgarhCrimeRegion

चार प्रतिष्ठानों से 483 क्विंटल धान जब्त

Share


बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार प्रतिष्ठानों से 483 क्विंटल धान जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
जिले के खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि विकासखंड कोटा के ग्राम चंगोरी स्थित जय माता दी मुर्रा उद्योग में 232 क्विंटल (580 कट्टी) धान पाया गया। गोदाम संचालक राधेश्याम साहू वैध दस्तावेज या स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते मंडी अधिनियम के तहत धान जब्त किया गया।
तखतपुर के ग्राम अमसेना में श्रीराम ट्रेडर्स के गोदाम से 42.80 क्विंटल धान बिना दस्तावेज के पाए जाने पर जब्त किया गया। इसी प्रकार तहसील बोदरी के ग्राम चकरभाठा में जय श्री कृपा प्रोपाइटर संतोष कुमार फोटानी के पास से 148 क्विंटल और सुरेश पंजवानी के पास से 60 क्विंटल धान जब्त कर गोदाम सील किए गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button