ChhattisgarhRegion

महतारी वंदन योजना से आत्मनिर्भर बनी कई महिलाओं से मिलकर हुई खुशी, कोई बच्चों को पढ़ा रही तो कोई घर चला रही – विजिता

Share


अम्बिकापुर। महतारी वंदन सम्मेलन में पहुंची अम्बिकापुर के बौरीपारा की विजिता जायसवाल का कहना है कि मैं आज यहां बहुत सी ऐसी महिलाओं से मिली जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना खुशियां लेकर आई है। योजना से मिलने वाली सहायता राशि से किसी ने बच्चों को पढ़ाया, तो किसी ने घर चलाया, अपना व्यवसाय शुरू किया।
इसी तरह यह योजना मेरे लिए भी आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनी है। पहले और अब में मेरे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। बदलते दौर के साथ घर खर्च में बढ़ोतरी होती गई, बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल होने लगी। तब मैंने स्वयं के व्यवसाय के बारे में सोचा, पर आर्थिक तंगी से हिम्मत नहीं हुई। महतारी वंदन योजना के तहत मुझे हर माह एक हजार रुपए मिल रहे हैं, मैंने इस राशि से पार्लर का कोर्स किया और आज मेरा स्वयं का पार्लर है। जिससे मुझे अच्छी आमदनी हो रही है, मैं घरेलू खर्चों में पति का साथ दे पा रहीं हूं। उन्होंने कहा यह योजना हम महिलाओं के लिए वरदान की तरह है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button