ChhattisgarhCrimeRegion

पावभाजी सेंटर स्पाइस बाइट में लगी आग

Share

रायपुर। तेलीबांधा मरीन ड्राइव के सामने स्थित पावभाजी सेंटर स्पाइस बाइट में सोमवार की सुबह आग लग गई। यह दुकान बहुमंजिलें भवन के भूतल में स्थित है और उपर बैंक और एक निजी अस्पताल भी स्थित है। मार्निंग वॉक करने आए लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है यह अभी पता नहीं चला है।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह अज्ञात बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद बचाव दल के लोगों के मुताबिक यह आग पावभाजी सेंटर के रसोई के रास्ते लगी है जहां रात के बिजनेस पूरा होने के बाद चूल्हा जलता छोड़ दिए जाने की आशंका जताई गई है। जो रात भर में बढ़ती गई। आग की लपटें उपर तक पहुंचने से सुबह बैंक का कामराज समय पर शुरू नहीं हो सका और उपर अस्पताल में भी मरीज, परिजनों में दहशत रही। लोग जान बचाने इधर उधर भागने लगे थे। पूरी बिल्डिंग में आग, धुएं की वजह से काबू पाने में पुलिस और दमकल अमले को मशक्कत करनी पड़ी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button