ChhattisgarhCrimeRegion

चाकू की नोंक पर मंगलसूत्र लूटने वाला गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

Share


रायपुर। बोरियाखुर्द में महिला को चाकू की नोंक पर मंगलसूत्र लूटने वाले निलेश बघेल को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ लूट का सोने का लॉकेट और फरारी में इस्तेमाल बाइक सी जी/04/सी एक्स/4844 को जब्त किया गया। इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजनी नंदे बोरियाखुर्द में रहती है। घर में ही पति के साथ फैसी स्टोर चलाती है। बारह दिन पहले 09 दिसंबर को रजनी के पति मेडिकल कालेज गये हुए थे जिस कारण वह दुकान में अकेली थी। दोपहर करीबन 02.30 बजे 01 लड़का दुकान में प्रवेश कर सामान खरीदा एवं ऑनलाईन पेमेंट करने लगा भुगतान नही होने पर शाम को आउंगा बोलकर चला गया। कुछ देर पश्चात् दोपहर करीबन 02.45 बजे वही लड़का दोबारा दुकान में प्रवेश किया एवं कुछ सामान लेने हेतु रजनी उसी लड़के को दुकान के दूसरी मंजिल पर ले गई। जहां लड़के द्वारा अपने पास रखे चाकू दिखा को जान से मारने की धमकी देने लगा। रजनी के विरोध करने पर लड़के ने प्रार्थिया के ऊपर चाकू से वार किया। और गले में पहने मंगलसूत्र को लूट कर बाइक में सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया। टिकरापारा पुलिस धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी।
इसी दौरान मुखबीर से मिली जानकारी पर आर.डी.ए. कॉलोनी बोरियाखुर्द निवासी निलेश बघेल को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने साथी आशीष निवासी नागपुर महाराष्ट्र के साथ मिलकर लूट स्वीकारा। निलेश बघेल को गिरफ्तार कर सोने का लॉकेट एवं दोपहिया वाहन सी जी/04/सी एक्स/4814 जुमला कीमती लगभग 75,000/- जप्त किया गया। उनका दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button