ChhattisgarhCrimeRegion

एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, भाइयो पर किया था चाकू से हमला

Share


रायपुर। उधारी रकम को लेकर 20 दिसंबर को लाखेनगर में सगे भाईयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले शुभम मिश्रा उर्फ मिश्रा, सोम गजभिये व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मठपुरैना टिकरापारा का निवासी रितेश आडवाणी की रायपुरा में पान दुकान है। 20 दिसंबर की रात वह दुकान बन्द कर अपने पिता व छोटे भाई अजय आडवानी के साथ घर जाते समय लाखे नगर चौक जय माता दी होटल में खाना पार्सल कराने जा रहा था। इसी दौरान लाखेनगर ढाल गौशाला के पास पहुंचा था तभी जागृति स्कूल के पास आनंद विहार भाठागांव निवासी शुभम मिश्रा अपने अन्य साथ गौतमनगर लाखेनगर सोम गजभिये, एक नाबालिग व एक अन्य आरोपी के साथ आकर उधार पैसे के विवाद को लेकर उसके भाई अजय आडवानी के साथ मारपीट करने लगा। यह देख रितेश और उसके पिता बीच बचाव करने लगे तभी शुभम मिश्रा व उसके साथी अजय आडवानी को पकड़ा शुभम मिश्रा बोला निकाल चाकू आज इसे जान से मारकर खत्म कर देते हैं। अपने पास रखे चाकू से अजय आडवानी पर वार करने के साथ ही हाथ मुक्का से मारपीट किये। और पास पड़े पत्थर से रितेश के सिर पर मारा। इस रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस धारा 109, 3 (5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पंजीबद्ध किया गया।
रात भर की तलाशी के बाद सुबह 3 लोगों को पकड़ा। इनमें आरोपी शुभम मिश्रा उर्फ मिश्रा आदतन अपराधी है उसके विरूद्ध थाना आजाद चौक में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, थाना गोलबाजार में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जिला राजनांदगांव के थाना कोतवाली से आम्र्स एक्ट (पिस्टल) के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें और वह पहले जेल जा चुका है। पूछताछ में तीनों हमला करना स्वीकार किया। तीनों को गिरफ्तार कर उनसे चाकू पत्थर जप्त किए गए। एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button