ठंड से बचने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने आवासीय बाल आश्रम के बच्चों को वितरित किए स्वेटर व मोजा
रायपुर। राजधानी रायपुर में इस समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के रायपुर जिला इकाई की संरक्षिका अनिता अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल के नेतृत्व में रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम में 100 बच्चों को स्वेटर और मोजा का वितरण किया गया।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया इस समय रायपुर में सुबह और शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड पडऩा शुरु हो जा रहा है और रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम में रहने वाले कुछ ही बच्चों के पास स्वेटर था और अधिकांश बच्चों को स्वेटर और मोजा की जरुरत महसूस हो रही थी। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के रायपुर जिला इकाई को जब इसकी जानकारी हुई तो संरक्षिका अनिता अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी शनिवार को वहां पहुंचे और 100 बच्चों को स्वेटर और मोजा का वितरण किया। इसके साथ ही इनका स्वस्थ हमेशा ठीक रहे इसके लिए उन्हें फल और चॉकलेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर संरक्षिका अनिता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, सचिव सारिका खेतान, कोषाध्यक्ष संतोष धनोंदिया, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, निकिता गोयल, हेमलता बंसल, मधु मित्तल, पदमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रेखा बंसल, राखी खेतान, मीना अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, सचिव निधि अग्रवाल उपस्थित थी।