ChhattisgarhRegion

श्री रमेश भाई ओझा (पूज्य भाई श्री) की भागवत कथा 2 जनवरी से

Share


रायपुर। विश्व विख्यात भागवताचार्य श्री रमेश भाई ओझा (पूज्य भाई श्री) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा 2 से 8 जनवरी 2025 तक राजधानी रायपुर में होगी। कथा का आयोजन मिरानी ग्रुप द्वारा जैनम मानस भवन (विमानतल रोड) पर किया गया है। जिसका नित्य समय होगा शाम 4 से 7.30 बजे तक।
कथा के प्रथम दिवस 2 जनवरी को प्रात: 11 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सौम्या जी दीक्षित परम पूज्य गोस्वामी 108 श्री द्वारकेश लाल महाराज, श्री मगनभाई राज्यगुरु (पूज्य बापजी) मुंबई तथा अयोध्याधाम व अन्य प्रांतों से पधारे साधु संतों के द्वारा दीप प्रज्वलन शाम 4 बजे होगा। पश्चात पूज्य भाई श्री के द्वारा रसराज प्रभु की कथा अविरल 8 जनवरी तक प्रवाहित होगी। भागवत कथा के प्रमुख प्रसंगों में श्री कृष्ण प्रागट्य उत्सव 5 जनवरी, श्री गोवर्धन पूजा 6 जनवरी, श्री रुक्मणी विवाह 7 जनवरी व कथा विश्राम 8 जनवरी शामिल है। अंतिम दिवस बुधवार को कथा का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगा। 7 जनवरी मंगलवार को भक्ति संध्या व भजनामृत का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया गया है जिसमें श्री हरेशभाई राज्यगुरु (ओ.काना) एवं श्री नरेशभाई राज्यगुरु (मुंबई) प्रस्तुति देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button