ChhattisgarhRegion

सुरेंद्र सिंह केम्बो का निधन

Share


भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो का आज सुबह श्री शंकराचार्य हास्पिटल में निधन हो गया। 13 दिसंबर को अचानक तबियत बिगडने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर औद्योगिक क्षेत्र भिलाई निवासी उद्योगपति सुरेंद्र सिंह केम्बो (78 वर्ष) पत्नी लायनेस तृप्ता कौर और तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
वे वर्ष 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लायंस क्लब, बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत, सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर, प्रेस क्लब सहित अनेक समाजसेवी संगठनों में अलग-अलग पदों पर सक्रिय भूमिका में रहे हैं। श्री शंकराचार्य अस्पताल में 13 दिसंबर से आईसीयू में उनका उपचार हो रहा था। कल ही उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उन्हें वार्ड में लाया गया। निमोनिया होने के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को सुबह 11 बजे निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी तथा रामनगर मुक्तिधाम में 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button