ChhattisgarhRegion

पूर्ववर्ती सरकार के हमर क्लिनिक की मिली शिकायतों की होगी जांच – जायसवाल

Share

00 सामुदायिक भवनों में संचालित इन अस्पतालों की जांच कराएंगे और नए भवन बनायेंगे
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में आज यह घोषणा की कि पिछली सरकार के दौरान सामुदायिक भवनों को रंग रोगन करके हमर क्लिनिक बनाए जाने की शिकायतों की जांच की जाएगी। भाजपा विधायक राजेश मूणत के प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार की गलती के कारण इस योजना में काम नहीं हो पाया लेकिन अब केंद्र से फंड मिलते ही काम तेजी से होगा। मंत्री ने सदन में यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना पूरी तरह केंद्र सरकार की योजना है। केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना का नाम बदलकर यहां शहरों के लिए हमर क्लिनिक और गांवों में हमर अस्पताल कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग ने 2021-22 में इस योजना के लिए 338 करोड़ रुपये जारी किया था, लेकिन वित्त विभाग ने समय पर इस राशि को अंतरित नहीं किया। इसकी वजह से केंद्र सरकार ने दूसरी किस्त जारी नहीं की। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर 7.23 करोड़ का जुर्माना लगाया था। जुर्माना जमा करने में भी राज्य की तरफ से लापरवाही हुई। लेकिन अब उसे सुधार कर लिया गया है। अनुपूरक बजट में जुर्माना की राशि की व्यवस्था कर जमा कर दी गई है । जल्द ही दूसरी, तीसरी किस्त केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राशि मिलते ही 364 में से बाकी बचे 184 अस्पतालों का काम किया जाएगा। मूणत के पूरक प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सामूदायिक भवनों में संचालित इन अस्पतालों की जांच कराएंगे और राशि मंजूर कर नए भवन बनाएंगे। मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम में ही 17 अस्पताल हैं और केवल तीन से भवन है बाकी सामुदायिक भवन में स्थापित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कई जगह से ऐसी जानकारी मिली है इसकी भी जांच कराएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button