अनस चुने गए एसआईओ छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष
भिलाई। भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया (एसआईओ) की छत्तीसगढ़ जोनल एडवाइजरी काउंसिल की चुनावी बैठक राजधानी रायपुर में हुई। जिसमें अनस खान को नया अध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव की प्रक्रिया में एडवाइजरी काउंसिल के सदस्यों ने गहन चर्चा के बाद अनस खान को अपना अध्यक्ष निर्वाचित किया। अपने निर्वाचन के बाद काउंसिल के सदस्यों को संबोधित करते हुए अनस खान ने कहा- “हमे संगठन के विस्तार और हम से जुड़े हुए सभी छात्रों और युवाओं की वैचारिक, बौद्धिक और नैतिक सुधार के काम करने की ज़रूरत है।”
इस चुनावी बैठक की अध्यक्षता के लिए फहीमुल्लाह खान (जनसंपर्क सचिव, जमात-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़) उपस्थित थे। इसके साथ ही बैठक को ज़िया-उर-रहमान (प्रतिनिधि, एस.आई.ओ. इंडिया) ने संबोधित किया। इस बैठक में एस.आई.ओ. छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व अध्यक्ष एस.के. अमानतुल्लाह के साथ ही इदरीस खान, मो. जुल्करनैन और साजिद अली भी उपस्थित थे।