ChhattisgarhCrimeRegion

छात्रावासों में हो रही मौत के मामले में एनएसयूआई ने मंत्री का फूंका पुतला

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के मार्गदर्शन पर बस्तर जिला एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी छात्रावासों में छात्राओं को सुविधाओं की कमी से हो रही लगातार बच्चों की मौत, सुरक्षा, हिंसा,आत्महत्या व स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम का पुतला दहन किया गया।
बस्तर जिला एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आदिवासी छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी हैं। लगातार आश्रमों, छात्रावास व पिटाकेबिन में पढ़ने वाले बच्चों की मौत हो रही है, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम द्वारा एक बार सुध नहीं ली गई। सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लॉक के बालटीकरा आवासीय पोटाकेबिन में दूसरी कक्षा की छात्र की मौत हो गई है, स्कूल स्टाफ द्वारा अस्पताल ले जाने से पूर्व ही छात्र ने दम तोड दिया जिसके माता-पिता प्रबंधन से जवाब मांग रहे है। उन्हाेने कहा कि विभाग के मंत्री और भाजपा सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। बीजापुर के धनोरा आश्रम में बच्ची की मौत, कांकेर आश्रम में छात्रा की मौत हो चुकी है। कोयलीबेड़ा में बच्चियों से काम करवाया जा रहा है, स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ हो रहे हैं। एकलव्य कन्या छात्रावास में बच्चियों को शौचालय में सोना पड़ रहा है और वन मंत्री केदार कश्यप कार्यवाही करने के बजाय वीडियो बनाने वाले के ऊपर कार्यवाही की बात करते हैं। सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है,11 दिसंबर को बकावंड पोस्ट मेट्रिक मे बालक की मौत हुई उसके बाद कोलावाल कन्या आश्रम मे 5वीं की छात्रा की मौत हो गई है। कुल मिलाकर यह सरकार आदिवासी छात्राओं को सुविधा देने में असफल है, जिसका एनएसयूआई छात्र संगठन पुरजोर विरोध करता है। जिसको लेकर आज एनएसयूआई द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम का पुतला दहन किया गया है, अगर सरकार जल्द कोई समाधान नहीं निकलती है तो आगे और भी उग्र विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button