ChhattisgarhRegion

रायपुर के हरीश और राजेश को रेलमंत्री विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से 21 को करेंगे सम्मानित

Share


रायपुर। भारतीय रेल देश भर के अपने 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा से पुरस्कृत करेगा। इन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 दिसंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 कर्मवीर हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी), राजेश कुमार तिवारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ट्रैक मशीन) भी शामिल हैं। रायपुर आरंग, ग्राम बैहार के हरीश कुमार बंजारे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) रायपुर रेल मंडल में कर्षण वितरण विभाग (टीआरडी) में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (ओ एच ई) भिलाई में कार्यरत हैं।
पनियाजोब-बोरतलाव (कुल 8.198 किमी) के बीच तीसरी लाइन 420 मीटर लंबी नई सुरंग के लिए विद्युतीकरण का विशेष कार्य सुरंग में विशेष ब्रैकेट व्यवस्था के साथ बहुत ही कम समय में पूरा किया गया। आमगांव, गुदमा और धनोली यार्ड के बड़े संशोधन के साथ गुदमा-धनोली (27.450 टीकेएम) के बीच तीसरी लाइन का विद्युतीकरण भी शामिल हैं। इसमें 10 नए क्रॉस ओवर की कमीशनिंग भी शामिल हैं। लक्षित अवधि के भीतर सफलतापूर्वक पूरा किया गया । भिलाई इलैक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन स्टोर प्रभारी के रूप में, डिपो में यूडीएम को पूरी तरह से सफलतापूर्वक लागू किया। अभनपुर-धमतरी लाइन कार्य के गेज परिवर्तन में केंद्री-अभनपुर (9 टीकेएम) खंड के कमीशनिंग में सहायता की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button