ChhattisgarhPoliticsRegion
रायपुर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण कल

रायपुर। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12 तक शहीद स्मारक भवन में होगा। इस दौरान तिल्दा, गोबरा, आरंग अभनपुर मंदिर हसौद पालिका और नगर पंचायत माना समोदा, कुरा, खरोरा तंचंदखुरी के भी वार्ड आरक्षित होंगे। इनमें सर्वाधिक 70 वार्ड रायपुर निगम के हैं। इनमें से 23 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगें और 12 वार्ड अजा. जजा. के लिए होंगे।







