ChhattisgarhRegion
सरदारनी सतवंत कौर चावला का निधन, मेडिकल कालेज को किया देहदान
रायपुर। वल्लभनगर रिंग रोड निवासी सरदारनी सतवंत कौर चावला (उम्र 80 वर्ष) का 16 दिसंबर सोमवार को निधन हो गया। वे स्वर्गीय हरबंश सिंह चावला की धर्मपत्नी एवं त्रिलोचन सिंह चावला व वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार मनमोहन सिंह चावला की माता जी थीं। उन्होने अपने जीवनकाल में ही देहदान की घोषणा कर दी थी इसलिए निवास स्थान वल्लभनगर रिंग रोड से मंगलवार 17 दिसंबर को उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कालेज ले जाया गया और देहदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने इस अनुकरणीय कार्य के लिए चावला परिवार के प्रति आभार जताया। इस मौके पर परिजन व समाज के सदस्य उपस्थित रहे।