10.840 किलो गांजा के साथ 1 मोटर सायकल सवार गिरफ्तार
सुकमा। सुकमा थाना पुलिस को मुखबिरी से सूचना प्राप्त हुई कि ओडि़सा राज्य से मादक पदार्थ गांज लेकर सुकमा होते हुए किसी बड़े शहर में खपाने के फिराक में ले जाने वाले है। उक्त सूचना पर थाना सुकमा से सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार पटेल के हमराह स्टाफ बुड़दी चेक पोस्ट नाका पर मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया।
मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों की जांच के दौरान मलकानगिरी से एक मोटर सायकल वाहन क्रमाक ओडी 30 एफ 2959 में सवार होकर सुकमा की ओर आ रहा था, जिसे रोककर वाहन की तलाशी लेने पर एक बोरी में 5 पैकेट सेलो टेप में चिपका हुआ मादक पदार्थ गांजा 10.840 किग्रा. का परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से मोटर सायकल सवार टोकडू माड़ी पिता सुकालू उम्र 39 वर्ष साकिन बुदड़ी पोस्ट तंदीकी थाना मलकानगिरी (ओडि़सा) के खिलाफ थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया।