ChhattisgarhRegion

बालको वेदांता कंपनी में 1986 कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें से 607 छत्तीसगढ़ के बाहर से – देवांगन

Share


रायपुर। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधायक फूलसिंह राठिया ने भारत एल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी वेदांता बालको में कोरबा जिले के कितने मूल निवासियों को रोजगार दिया गया है? कितने कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं, इनमें से कितने छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से हैं? का मामला उठाया। जिस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सदन को बताया कि भारत एल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी वेदांता बालको में कोरबा जिले के 505 मूल निवासियों को रोजगार दिया गया है। बालको वेदांता कंपनी में 1986 कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें से 607 छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से हैं।
राठिया ने फिर पूछा कि क्या वेदांता स्किल स्कूल बालको के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जाता है? यदि हां, तो उन्हें रोजगार एवं बेरोजगार भत्ता दिए जाने हेतु शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाएगी? मंत्री देवांगन ने बताया कि वेदांता स्किल स्कूल बालको के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। वेदांता स्किल स्कुल में प्रशिक्षितों को रोजगार एवं बेरोजगार भत्ता दिये जाने हेतु पृथक से कोई योजना संचालित नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button