ChhattisgarhCrimeRegion

रायपुर पुलिस ने दिल्ली के दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

Share


रायपुर। रायपुर साइबर पुलिस ने दिल्ली के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने आधार कार्ड में पता बदलवा कर रायपुर में दो फर्जी कंपनियां खोल रखी थी। इसी आधार पर आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों में करीब 30 प्लेटिनियम अकाउंट भी खुलवाये थे। पुलिस ने इनसे थाईलैंड, हॉन्गकॉंग भेजे गए 12083998 यूएस डॉलर (102.4 करोड़ रुपए) की इनवॉइस जब्त की है। 175 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 2 करोड़ से अधिक की रकम भी साइबर की टीम ने होल्ड करवाया है।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने अपने साथ हुए शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख ठगी होने की शिकायत थाना आमानाका में धारा 420, 34 की दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना की जांच में पता चला कि आरोपी पवन और गगनदीप दोनों दिल्ली के निवासी हैं। दोनों आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ आकर अपने आधार कार्ड में रायपुर का पता बदलवाया और उसी पते के आधार पर दो फर्जी कंपनी फ्रिज टैक सोल एवं जीपी इंटरप्राइजेस बनाकर अलग-अलग बैंकों में 30 प्लेटिनियम अकाउंट खोले है। बैंक अकाउंट का प्रयोग ठगी से प्राप्त रुपये से यूएस डॉलर खरीद कर हॉन्गकॉन्ग की 4 कंपनी हाइपरलिंक इंफोसिस्टम लिमिटेड, ब्लू ऑर्किड ग्लोबल, कंसाई इंटरनेशनल लिमिटेड, एम एस मॉर्निंग तथा थाईलैंड की 4 कंपनी एनआरआई सिस्टम टेक्नो, परसौल प्रोसेस एंड टेक्नोलॉजी, ग्लोबल विजार्ड टेक्नोलॉजी, डाटा आर्ट टेक्नोलॉजी को भेजते थे।
हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड की कंपनियां के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, ये कंपनियां वहीं संचालित हैं जहां डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड एवं अन्य साइबर अपराधों से संबंधित आईपी की जानकारी मिली है। आरोपियों से पूछताछ में लुधियाना, दिल्ली की कंपनी की जानकारी मिली है, जिस पर कार्रवाई जारी है। दोनों से 41 बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, चेक बुक, कंप्यूटर, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल, डॉलर परचेस इनवॉइस, वन टाइम पासकोड डिवाइस, यूपीआई स्कैनर अलग- अलग एड्रेस के आधार कार्ड जप्त हुए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध वेस्ट बंगाल, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जारी है। गिरफ्तार आरोपी (1) पवन कुमार पिता सुखबीर सिंह, उम्र 40 वर्ष, थर्ड फ्लोर, आरजेठ 74 गुरु हरकिशन नगर, मटियाला एक्सटेंशन, उत्तम नगर दिल्ली (2) गगन दीप पिता दर्शन लाल उम्र 44 वर्ष, 43/58 अपर ग्राउंड फ्लोर, केएच नंबर 41/5 विकासपूरी एक्सटेंशन दिल्ली का रहने वाला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button