दुर्ग पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी, बांग्लादेश बॉर्डर के लोग मिले
दुर्ग । पुलिस का मुसाफिरी दर्ज नहीं कराने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ सर्च अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।इस दौरान दो दिन में 522 लोग बाहरी मिले। इसमें बांग्लादेश के बार्डर नादिया और दक्षिण 24 परगना के 11 लोग शामिल है। पुलिस ने धारा 128 के तहत कार्रवाई की और बॉडओवर भराने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बाहर से आकर लोग बिना मुसाफिरी दर्ज कराए किराए पर मकान लेकर रहने लगे। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में बिना सूचना के रह रहे बाहरी नागरिकों की जांच करने के आदेश दिए। दो दिन से सर्च अभियान में 522 लोग बाहरी नागरिकता वाले मिले। संबंधित थाना प्रभारियों ने धारा 128 के तहत सभी पर कार्रवाई की। इसके साथ बॉडओवर भराकर बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। इसके आलावा सूचना नहीं देने वाले मकान मालिकों एवं मजदूर ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।