National

पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपियों पर पॉलीग्राफी Test …

Share

संसद में हुई सुरक्षा के चूक के मामले में जांच लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों सागर शर्मा, नीलम आजाद और अमोल शिंदे, ललित झा, मुकेश कुमावत, और मनोरंजन डी को पटियाला हाउस में पेश किया है, साथ ही आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraph Test) कराने की अर्जी दाखिल की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट से इजाजत मांगी है. पटियाल हाउस कोर्ट में 2 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होनी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों से पूछा जाए कि क्या वह पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तैयार हैं. फिलहाल सभी आरोपी 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं.

कोर्ट का कहना है कि लीगल रिमांड काउंसिल से आरोपियों की बात करना जरूरी है, लेकिन वह अभी कोर्ट में उपलब्ध नहीं है. कोर्ट की इस बात पर दिल्ली पुलिस ने भी जवाब दिया. जांच में हो रही देरी का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि इस विषय में जल्द से जल्द एक्शन लेना होगा. इसी बीच आरोपियों के लिए वकील लीगल रिमांड काउंसिल ने अर्जी की कॉपी की मांग की जिसपर कोर्ट ने कहा कि जब वह अदालत आएंगे तो अर्जी की कॉपी दे दी जाएगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button