पति-पत्नी के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस हुई आग के शिकर, आग लगाने वाले पति की जलकर हुई मौत
रायपुर। खमतराई क्षेत्र के रामेश्वर नगर में पति और पत्नी के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने के लिए पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, पुलिस उन्हें शांत कराने के घर के अंदर प्रवेश किया तो पति ने गुस्से में घर में आग लगा दी और आग सिलेंडर तक पहुंची और वो फट गया। झगड़ा सुलझाने पहुंचे पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षक विकास सिंह और हेमंत गिलहरे झुलस गए व साथ में तीन अन्य लोग भी झुलस गए और वे जान बचाकर बाहर की ओर भागे। इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस के आने से पहले ही महिला अपने बच्चे को लेकर बाहर चली गई थी, जिससे वो बच गई। लेकिन लगाने वाले पति अमरेश्वर राव (40 वर्ष) की जलने से मौत हो गई। आग फैलने के बाद वो घर के अंदर ही था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरेश्वर और पत्नी संध्या का झगड़ा सुन पड़ोसियों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। खमतराई थाने की पेट्रोलिंग और डायल-112 की टीम जब मौके पर पहुंची तब तक पत्नी संध्या अपने बच्चे को लेकर पड़ोसी के घर चली गई थी। पत्नी के मुताबिक पति ने उसके गले पर चाकू मार दिया था। जब महिला पड़ोसी के घर गई तो पति अमरेश्वर उसे गालियां देता रहा। उसने पड़ोसियों की भी नहीं सुनी। इसी दौरान उसने आग लगा ली। शंका है कि सिलेंडर का पाइप काटा होगा, तभी धमाका हुआ। घर से धुंआ देख पुलिसवाले व तीन पड़ोसी दौड़े और धमाके की चपेट में आकर झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि घर पर रखी बाइक, कूलर, टीवी और सारा सामान जलकर खाक हो गया।