ChhattisgarhCrimeRegion

विपरण विभाग की बड़ी लापरवाही, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत, बिना आदेश के जा रहा था काम पर

Share


कवर्धा। विपरण विभाग के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल हेमशरण वैष्णव विपरण विभाग में दैनिक वेतनभोगी का कर्मचारी है, जो धान संग्रहण केंद्र बाजार चारभांठा गया हुआ था। जो रात्रि करीब 8 बजे धान संग्रहण से वापस कवर्धा आ रहा था। इसी दौरान उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा व पीएम कर शव को परिजनों को सौप दिया गया।
मिली जनाकारी अनुसार मृतक हेमशरण वैष्णव आखिर धान संग्रहण केंद्र बाजार चारभांठा गया ही क्यों था, जबकि उसकी पोस्टिंग कवर्धा के खाद संग्रहण केंद्र में थी। लेकिन वितरण विभाग के अधिकारियो की लापरवाही के कारण उन्हें बिना आदेश के कवर्धा खाद संग्रहण केंद्र से धान संग्रहण केंद्र बाजार चारभांठा भेज दिया गया। जबकि किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण या अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है तो विभाग से आदेश जारी होना चहिये, लेकिन बिना आदेश के ही कर्मचारियों को इधर से उधर भेज दिया जाता है, वह भी केवल मौखिक आदेश पर, इस प्रकार विपरण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
वर्सन
हेमशरण की सड़क हादसे में मौत हो गई, वह धान संग्रहन केंद्र से वापस आ रहा था। वह अनुभवी था इसके कारण बिना आदेश के उनसे राय व उनकी सहमति पर धान संग्रहन केंद्र भेजा गया था।
किशोर चंद्रा, डीएमओ, विपरण कवर्धा

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button