एरिया मैनेजर और कर्मचरियो ने किया 16 लाख का गबन
जगदलपुर। जिले के बाेधघाट थाना में प्रार्थी राजेश कुमार साहू निवासी भिलाई ने रिपाेर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कुछ माह पहले जगदलपुर में अमेजन कंपनी के सामानों को ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एक सर्विस सेंटर खोलने के साथ ही काम शुरू किया था, लेकिन आइडेंटीफाई प्लस डिलवरी सर्विसेस प्रा. लिमिटेट कंपनी काे कुछ माह बाद जगदलपुर कार्यालय में 16 लाख 98 हजार 868 हजार की गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद जगदलपुर कार्यालय में काम करने वाले एरिया मैनेजर से लेकर अन्य के खिलाफ बाेधघाट थाना में मामले की रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 3(5) बीएनएस , 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रार्थी राजेश कुमार साहू ने बताया कि उसने आइडेंटीफाई प्लस डिलवरी सर्विसेस प्रा. लिमिटेट कंपनी के अमेजन ऑफिस का जगदलपुर में 1 सितंबर को अपनी सेवा देनी शुरू किया था, जहां एरिया मैनेजर किरण नामदेव, कैशियर हितेंद्र बघेल, आफिस स्टाफ शंकर, टीम लीडर ग्रेस कच्छ व अन्य स्टाफ को रखा गया था। काम के दौरान राजेश को पता चला कि जगदलपुर आफिस में कुछ गड़बड़ी चल रही है, जिसके बाद वे अपने साथियों के साथ ऑडिट करने के लिए आये। 24 अक्टूबर को ऑडिट के दौरान पैसे में हेर-फेर देखा गया, जांच में पता चला कि 4 लाख 68 हजार 213 रुपये की गड़बड़ी है। वहीं स्टाफ से जब पूछा किया गया तो इसके बारे में कोई भी जवाब नही दिया गया। इसके अलावा कुछ सामान जो डिलवरी हो चुके है, उसके पैसे भी बैंक में जमा नही हुए है। जिन सामानों की डिलवरी किया गया, उनसे कंपनी काे मिले पैसे जिसमें 12 लाख 30 हजार 655 रुपये थे। सितंबर माह में 17 सामान, अक्टूबर में 252 सामान, नवंबर 131 सामानों की डिलवरी की गई है, जिसमें से सभी को जोड़ा गया तो पता चला कि करीब 16 लाख 98 हजार 868 हजार रुपये की गड़बड़ी है। इस मामले को लेकर प्रार्थी राजेश ने इन एरिया मैनेजर किरण नामदेव, कैशियर हितेंद्र बघेल, कार्यालय के कर्मचरी शंकर, टीम लीडर ग्रेस कच्छ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।