ChhattisgarhCrimeRegion
तेंदूपत्ता गोदाम में दूसरी बार हुई अगजनी से तेदूपत्ता जलकर हुआ खाक
नारायणपुर। वन काष्ठगार के पास स्थित तेंदूपत्ता गोदाम में बीती रात काे एक बार फिर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया बावजूद इसके पूरा तेदूपत्ता जलकर खाक हाे गया। मिली जानकारी के अनुसार विगत दो वर्ष पहले इसी गोदाम में 4,000 मानक बोरा तेंदूपत्ता के जलने की पुष्टि वन विभाग ने की थी। वहीे कुछ महीनों पहले जिले में एक नाले में हजारों बोरों को तेंदूपत्ता फेंककर आग लगाने की घटना भी उजागर हुई थी। वहीं आज की घटना में भी गोदाम में आगजनी के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग के अधिकारी आगजनी के मामले पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।