ChhattisgarhCrimeRegion

पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल 1 लाख के ईनामी नक्सली सहित 2 नक्सली गिरफ्तार

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर एवं थाना नैमेड़ का संयुक्त बल मोसला-दुरधा की ओर सर्चिंग अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मोसला- दुरधा के जंगल से कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल 1 लाख के ईनामी नक्सली सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा पिता सोमारू उम्र 45 वर्ष निवासी तालाब पारा मोसला थाना नैमेड़ मोसलाजनताना सरकार अध्यक्षके पद पर सक्रिय रहा एंव जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर पण्डरू उरसा पिता आयतु उम्र 35 वर्ष निवासी सरपंचपारा मोसला थाना नैमेड़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दाेनाे नक्सलियाें से पूछताछ में हत्या की वारदात में शामिल अन्य नक्सलियों के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, हत्या की वारदात में शामिल अन्य नक्सलियों की पता तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दाेनाे नक्सलियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में कार्यवाही उपरान्त साेमवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button