ChhattisgarhRegion

बुरजी में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलने से 316 परिवारों को मिलेगा लाभ

Share


बीजापुर। जिले के जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत बुरजी में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान साथ बनकर तैयार हाे जाने से इस इलाके के लगभग 316 राशन कार्डधारी परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं नियद नेल्लानार के ग्राम कुरूश के 235 जनसंख्या के 62 परिवारों को राशन अब बुरजी के उचित मूल्य की दुकान से ही मिल जाएगा, इससे गांव में हर्ष का माहौल है। इससे पूर्व ग्राम पंचायत बुरजी सहित इन ग्रामीण हितग्रहियाें को लंबी दूरी तय कर गंगालूर जाकर राशन लाने के लिए मजबूर थे। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की राशि से बने इस नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीण परिवारों को लम्बी दूरी तय करने की समस्या से निजात मिल पाएगी। ग्रामीणाें का कहना हैं कि गंगालूर से राशन लाने एक परिवार के 2 से 3 लोगों को जाना पड़ता था। रास्ता सही नहीं होने के कारण कावड़ के माध्यम से कंघे पर ढोकर, महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ राशन को सर में ढोकर लने की मजबूरी थीं। दुकान बन जाने से हमें अपने ही गांव में राशन मिल पाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button