ChhattisgarhRegion

मुख्य अतिथि जेएफएस एस.रविशंकर की उपस्थिति में जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड की भव्य उपलब्धियां प्रस्तुत

Share


रायपुर। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा पुरस्कार एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 2024 के अध्यक्ष जेसी अभिजीत अग्रवाल की बारात से हुई। इसके बाद जेसीआई परिवार के प्रमुख, आदरणीय जेएफएस एस. रविशंकर, का भव्य स्वागत आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
समारोह में समाज सेवा का भाव प्रस्तुत करते हुए जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ एक स्वागत गीत से हुआ, जिसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों—असम, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल—की समृद्ध सांस्कृतिक झलक को एक डांस परफॉर्मेंस के माध्यम से पेश किया गया तथा पीपीटी के माध्यम से पूरे साल की उपलब्धियां दिखाई गईं। दीप प्रज्वलन के बाद 2024 के अध्यक्ष, जेसी अभिजीत अग्रवाल, ने पूरे साल के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पुरस्कार समारोह के दौरान, बेस्ट जेसी का अवार्ड जेसी जसकृत कौर भाटिया को सम्मानित किया गया, और बेस्ट वाईस प्रेसिडेंट से जेसी सेजल जैन को प्रदान किया गया। अन्य सदस्यों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानीत किया गया। इसके बाद, 2025 के नए अध्यक्ष, जेसी रौनक बेंगानी, ने शपथ ग्रहण की। उनके साथ 40 गवर्निंग बोर्ड सदस्यों और 150 नए सदस्यों ने भी शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएफएस एस. रविशंकर, मुख्य वक्ता और मैक के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, विशेष अतिथि जेसीआई सेन. अमितेश पाठक और ज़ोन IX के अध्यक्ष जेसी स्वराज तांबे शपथ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि रविशंकर ने मैक यूनाइटेडको उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दी और बोले आपने यह साबित किया है कि एकता, मेहनत और अनुशासन से असंभव भी संभव बनाया जा सकता है।उसके बाद नए अध्यक्ष रौनक बेंगनी और सेक्रेटरी खुशी खुम्भरे उनकी नई टीम और नए सदस्यों और नेतृत्व को यह संदेश दिया कि, यह एक नई शुरुआत है। आप सबके पास मौका है कि आप नए विचारों और ऊर्जा के साथ जेसीआई के उद्देश्यों को और आगे ले जाएं। आपका जोश और जुनून ही आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
मुख्य अतिथि जे सी रविशंकर जी ने अपने वक्तव्य में कहा, “मुझे गर्व है कि मैं आज इस अद्भुत समारोह का हिस्सा बना। मैक ने जो मिसाल कायम की है, वह पूरे जेसी परिवार के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।
कार्यक्रम में आगे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को प्रेरित किया और मैक यूनाइटेड की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा, आप सभी ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह न केवल हमारे कॉलेज के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। आपने साबित किया है कि टीम वर्क के साथ असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, जीवन में चुनौतियां आएंगी, लेकिन उन्हें अपने विकास का माध्यम बनाइए। असफलताएं केवल सीखने का एक अवसर हैं। जो व्यक्ति मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ता है, वही जीवन में असली सफलता प्राप्त करता है।
मैक यूनाइटेड ने जो ऊर्जा और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। आने वाले सालों में आप और ऊंचाइयों को छुएं और सफलता की नई कहानियां लिखें। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी अंजू पटेल और निर्देशक जेसी गर्व अग्रवाल थे|

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button