ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर किया हमला, तीन दिन में दूसरा हमला

Share


बीजापुर। जिले के घुर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप में एक बार फिर नक्सलियों ने बीती शनिवार की रात में हमला किया है, तीन दिनों में यह दूसरा नक्सली हमला है। पुलिस ने जोरदार जवाबी कार्यवाही की है, इस दौरान तीन जवानों को मामूली चोट आई है, जिसका बेस कैंप में ही प्राथमिक इलाज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने कैम्प पर फायरिंग की पुष्टि की है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता स्वयं के प्राणों की चिंता करते हुए आस-पास के राज्यों में भाग रहे हैं। ऐसे में जाते-जाते बौखलाहट में सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए नक्सली इस तरह के पुलिस कैंप पर हमले कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button