नक्सलियों ने एक ग्रामीण महिला की उसके पति के सामने ही गला घोंटकर हत्या कर दी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड गांव में एक बार फिर नक्सलियों ने एक ग्रामीण महिला की उसके पति के सामने ही गला घोंटकर हत्या कर दी है। नक्सली ग्रामीण दंपति को शनिवार सुबह उनके घर से अपहरण करके गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले जाकर मुख़बिरी का आरोप लगाया, पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई की और उसके सामने पत्नी सुकरा यालम का गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने तेलंगाना पुलिस की मुखबिरी की थी, इसकी वजह से 18 नवंबर को ग्रेहाउण्ड से हुए मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे। आज रविवार को सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है। बीजापुर में लगातार ग्रामीणों की हो रही हत्या के बाद दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोदेड गांव की रहने वाली महिला सुकरा यालम और उसके पति रामैया यालम अपने घर पर थे। शनिवार की सुबह नक्सली उनके घर आ धमके, पति -पत्नी को अपने साथ अपहरण करके गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले जाकर मुख़बिरी का आरोप लगाया। पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई की और उसके सामने पत्नी सुकरा यालम का गला घोंटकर हत्या कर दी। पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई कर रिहा कर दिया, हत्या के बाद महिला के शव को फेंक दिया। बस्तर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले नक्सली दहशत फैला रहे हैं। बीजापुर जिले में चार दिनों के अंदर नक्सली चार हत्याएं कर चुके हैं। बुधवार को दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था। शुक्रवार की रात को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का हत्या किया था। अब इसी जिले में एक और महिला की हत्या कर दहशत फैलाने में लगे हुए हैं।
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी है। नक्सली हत्या की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।