ChhattisgarhRegion
केंद्रीय गृहमंत्री शाह बस्तर में गुजारेंगे एक रात
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने जगदलपुर पहुंच गए हैं।ग़ौरतलब है कि 15 दिसंबर को अमित शाह बस्तर ओलंपिक के फाइनल में शामिल होंगे। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके के एक पुलिस कैंप का भी दौरा करेंगे। अमित शाह बस्तर में एक रात गुजारेंगे। नक्सलियों को मार गिराने वाले बस्तर के जवानों से मुलाकात कर उनका सम्मान करेंगे। उनसे बातचीत करेंगे साथ ही उनके साथ डिनर भी करेंगे, वहीं एलडब्ल्यूई (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज़्म) की बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन 16 दिसंबर को वे रायपुर के लिए निकलेंगे।