ChhattisgarhRegion
3 मकानों को 35 हाथियों के दल ने तोड़ा
जशपुर। 35 हाथियों के दल ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला के बालाझार गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में तीनों मकानों को तोडऩे के साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गए। इस पूरे मामले में ग्रामीणाजनों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय हैं कि पत्थलगांव रेंज से 35 हाथियों का दल कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला में प्रवेश कर उत्सात मचा रहे हैं जिसमें नर-मादा सहित हाथियों के शावक भी शामिल है।