ChhattisgarhRegion

प्रबंध समिति गठन हेतु रेडक्रॉस के संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन

Share


रायपुर । कलेक्टर अध्यक्षता में 26 नवंबर को आयोजित जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा बैठक में 15 सदस्यों का प्रबंध समिति गठन किया गया है। शेष 5 सदस्यों का चयन हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायपुर के संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, कलेक्ट्रेट परिसर, रायपुर और कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सूचना पटल पर 7 दिसम्बर को चस्पा किया गया है। यदि किसी भी सदस्य को आपत्ति हो तो 13 दिसम्बर तक समय सायं 4 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 13 दिसम्बर के पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर संरक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button