जेसीआई इंडिया फैमिली हेड की उपस्थिति में होगा पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह
00 “जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड में शपथ ग्रहण समारोह”
रायपुर। समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 7 दिसंबर को किया जाएगा। इस भव्य अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई इंडिया के फैमिली हेड जेएफएस रविशंकर जी उपस्थित रहेंगे तथा कि नोट स्पीकर फाउंडर एंड चेयरमैन पीपीपी जेएफआर जेसीआई सेन राजेश अग्रवाल रहेंगे।
समारोह की शुरुआत वर्ष 2024 के अध्यक्ष अभिजीत अग्रवाल की बारात के साथ आरंभ होगी उसके बाद अध्यक्ष के द्वारा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।इसके बाद, जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड के वर्ष 2025 के अध्यक्ष रौनक बेगानी, सचिव खुशी कुंभारे, गवर्निंग बोर्ड के सदस्य और 150 नए सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह मे जे.सी.आई. परिवार तथा मैक परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहेगा।