ChhattisgarhCrimeRegion

बस्तर जिले के तीन थाना क्षेत्र से 11 माह के अंतराल में 203 गुमशुदा बरामद

Share


जगदलपुर।
बस्तर जिले के तीन थाना क्षेत्र काेतवाली, बाेधघाट एवं नगरनार से पुलिस ने 11 माह के अंतराल में 244 गुमशुदाओं में से 203 गुमशुदा लोगों को खोज निकाला है। घर में होने वाले छोटे-छोटे विवाद के साथ ही प्रेम प्रसंग में फंस कर कई युवा या फिर बच्चे अपने घर को छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद परिजनों के द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया जाता है, ऐसे गुमशुदा लोगों को खोजने में पुलिस लगातार काम कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक करीब तीन थाने जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र से गुम हुए 13 बच्चों में से 11 को खोज निकाला गया, जबकि बड़े लोगों में महिला-पुरूष मिलाकर 72 लोग गुम हो गए थे, जिसमें 57 लोग बरामद हुए हैं। वहीं नगरनार थाना क्षेत्र से गुम हुए छह बच्चों में सभी सकुशल बरामद हो चुके हैं, जबकि बड़े लोगों में 34 लोग गुम हुए थे, जिसमें अभी 26 लोगों को बरामद किया गया है, आठ की तलाश की जा रही है। इसके अलावा बोधघाट क्षेत्र से गुम हुए 25 बच्चों में से सभी को खोज निकाला गया है, जबकि बड़े लोगों में 94 में से 78 काे बरामद किया गया है, जबकि 16 की तलाश की जा रही है। वर्ष 2024 में इन्हीं तीन थाना क्षेत्र से 244 गुमशुदाओं में से 203 लोगों को खोज निकाला गया है, जबकि 41 की तलाश अभी भी जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button