ChhattisgarhRegion
आड़ावाल में 9 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प
जगदलपुर । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 9 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांयकाल 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में भारतीय जीवन बीमा निगम जगदलपुर द्वारा कुल 70 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके तहत बीमा सखी केवल महिलाओं के लिए 50 पदों हेतु 10 वीं उत्तीर्ण सहित आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा बीमा सलाहकार 20 पदों के लिए 10 वीं,12 वीं या स्नात्तक सहित आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। दोनों के लिए कार्य स्थल जगदलपुर निर्धारित है। इन पदों पर सेवा करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों यथा अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो एवं फोटोयुक्त पासबुक के साथ 09 दिसम्बर को उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।