International

एंबेसी के पास धमाके के बाद इजराइल अपने के लिए जारी की एडवाइजरी

Share

नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों से मॉल और बाज़ारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है.

साथ ही नागरिकों से ये भी कहा गया है कि पश्चिमी लोगों, यहूदियों और इजराइलियों की जगह रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से भी बचें. इसके साथ ही उनसे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने की भी अपील की गई है.

एडवाइजरी में इजराइली प्रतीकों को खुले तौर पर प्रदर्शित करने से बचने और असुरक्षित बड़े पैमाने के कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने का भी सुझाव दिया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button